Ranchi : पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की 27वीं बैठक 10 जुलाई को रांची में होने जा रही है। इस अहम बैठक की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह जुट गया है। शनिवार को समाहरणालय सभागार में DC मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि यह आयोजन रांची के लिए गर्व की बात है और इसे पूरी जिम्मेदारी से सफल बनाना होगा।
DC ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने काम को गंभीरता से लें और मिलकर आपसी तालमेल से काम करें। उन्होंने खासतौर पर सुरक्षा, ट्रैफिक, रहने की व्यवस्था, गाड़ियों की व्यवस्था, मेहमानों का स्वागत और खाने-पीने की व्यवस्था को समय पर और बेहतर तरीके से पूरा करने को कहा।
बैठक में DDC सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के.के. राजहंस, PDITDA के संजय कुमार भगत, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक और जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत कई अधिकारी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने अब तक की तैयारियों की जानकारी दी और आगे की योजना भी बताई। DC ने कहा कि सारी तैयारियों की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी होनी चाहिए, ताकि किसी तरह की कमी न रह जाए।
Also Read : पटना में बेकाबू कार गंगा में समाई, नाव चालकों ने ऐसे बचाई दंपति की जान
Also Read : नामी उद्योगपति की पटना में गो’ली मा’रकर ह’त्या
Also Read : राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंचा पुलिस एसोसिएशन, किनका… जानें