Johar Live Desk: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का 17वां सीजन 11 अगस्त 2025 से प्रसारित होने जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इस सीजन में भी शो को होस्ट करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह प्रति एपिसोड करीब 5 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। हालांकि, इस आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस साल 3 जुलाई को शो ने अपने प्रसारण के 25 साल पूरे किए। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा कर फैंस का आभार जताया। शो का नया प्रोमो भी हाल ही में जारी किया गया, जिसमें टीवी अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर खान नजर आईं। प्रोमो के अंत में अमिताभ बच्चन ने शो की वापसी की घोषणा की।
केबीसी 17 का प्रसारण संभवतः सोनी टीवी और Sony LIV ऐप पर किया जाएगा। दर्शकों को अब शो की टाइमिंग और अन्य डिटेल्स का इंतजार है।
Also read:बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े गए पुलिसकर्मी को एसपी ने किया निलंबित
Also read:अभिषेक ‘किंग’ में निभाएंगे अहम किरदार, अमिताभ बच्चन ने दी शुभकामनाएं