विरोध के बीच नैक टीम पहुंची को-ऑपरेटिव कॉलेज, बैक डोर से कराई गई एंट्री

जमशेदपुर: गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक मान्यता समिति यानी नैक की टीम को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंची. लेकिन कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर छात्र संगठनों के सदस्य धरने पर बैठे थे, इसलिए टीम को कड़ी सुरक्षा के साथ कॉलेज के पिछले गेट से प्रवेश कराया गया. बता दें कि कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा सहित अन्य छात्र संगठन कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमर सिंह को हटाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

छात्र संगठनों का आरोप है कि कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य और कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के मिलीभगत से समूचे कोल्हान खासकर कोऑपरेटिव कॉलेज का शैक्षणिक माहौल खराब हो चुका है. डॉक्टर अमर सिंह पर आदिवासी विरोधी होने का भी आरोप लगाया है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य के मिली भगत से विकास का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. ऐसे में जब नैक की टीम यहां पहुंचेगी और कॉलेज के विकास के लिए फंड आवंटित करेगी तो एक बार फिर से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के मिली भगत से विकास के पैसों का बंदरबांट हो जाएगा. छात्र संगठन के नेताओं ने कॉलेज के प्राचार्य पर लगे आरोपों को लेकर सक्षम पदाधिकारी से जवाब देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: बारिश से स्कूल कैंपस में जलजमाव, बच्चों की सेहत से खिलवाड़