जमशेदपुर: बीती शाम बारिश के बाद जमशेदपुर के मानगो पुल पर लगा भीषण जाम एक गर्भवती महिला के लिए किसी संघर्ष से कम नहीं रहा। डुमरिया सीएचसी से कोवाली की रहने वाली 24 वर्षीय माला रानी भगत को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन एनएच-33 बालीगुमा के पास एंबुलेंस जाम में फंस गई। प्रसव पीड़ा से तड़प रही माला रानी ने एंबुलेंस में ही एक बच्ची को जन्म दे दिया।
शाम करीब 7:30 बजे शुरू हुआ ट्रैफिक जाम रात 11 बजे तक जारी रहा। नए और पुराने मानगो ब्रिज दोनों पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे, जिससे मानगो गोलचक्कर, साकची, भुइयांडीह और मरीन ड्राइव जाने वाले रास्ते पूरी तरह जाम हो गए। स्थिति इतनी गंभीर थी कि एंबुलेंस तक जाम में हिल भी नहीं पा रही थीं।
बच्ची के जन्म के बाद जब एंबुलेंस एमजीएम अस्पताल के लिए आगे बढ़ी, तो मानगो पुल पर फिर जाम में फंस गई। आम लोगों की मदद से किसी तरह एंबुलेंस को निकाला गया और फिर महिला को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
Also read: पाकुड़ के इन दो गौशाला का जायजा लिया राजीव रंजन प्रसाद ने
Also read: शातिर साइबर अपराधी मुस्ताक अंसारी से मिले 16 लाख 58 हजार कैश, गया जेल