Jammu : जम्मू-कश्मीर में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को गुरुवार के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोक दी गई है।
मरम्मत कार्य जारी
जम्मू-कश्मीर जनसंपर्क विभाग ने बताया कि बारिश के कारण यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनकी तत्काल मरम्मत आवश्यक है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने मरम्मत कार्य के लिए कर्मियों और मशीनों की तैनाती कर दी है ताकि 18 जुलाई से यात्रा दोबारा शुरू की जा सके।
संभागीय आयुक्त की पुष्टि
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने भी यात्रा स्थगित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मौसम सामान्य रहा तो 18 जुलाई को यात्रा फिर से शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
कुछ यात्रियों को मिली अनुमति
हालांकि, पंजतरणी शिविर में रुके यात्रियों को बालटाल लौटने की अनुमति दी जा रही है, जहां BRO और पर्वतीय बचाव दल की तैनाती है।
अब तक 2.35 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
गौरतलब है कि तीन जुलाई से शुरू हुई यात्रा में अब तक 2.35 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह इस वर्ष का पहला मौका है जब यात्रा को एक दिन के लिए रोका गया है।
Also Read : राजधानी के रिहायशी इलाके की एक दुकान में लगी आ’ग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Also Read : गिरिडीह में विधायक कल्पना सोरेन ने की बैठक
Also Read : बांग्लादेश ने सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को तोड़ने का फैसला रोका
Also Read : ‘बिहार में SIR के नाम पर हो रही वोट की चोरी’, राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर सवाल
Also Read : तरुण कुमार गुप्ता की भाजपा में वापसी, बाबूलाल मरांडी ने दिलाई सदस्यता
Also Read : बाबा बैद्यनाथ धाम में तीन दिनों में 4.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण