Johar Live Desk : जियो ने अपने AI ऑफर में बड़ा अपडेट किया है। ऑफर के तहत अब Jio Gemini Pro Plan सभी जियो अनलिमिटेड 5G यूज़र्स के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होगा। इस प्लान में गूगल के नए और एडवांस Gemini 3 मॉडल को शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स को और भी शानदार AI का अनुभव मिलेगा।
पहले यह ऑफर केवल युवा ग्राहकों तक ही सीमित था, लेकिन अब कंपनी ने इसे पूरे अनलिमिटेड 5G यूज़र बेस तक बढ़ा दिया है। इसके साथ जियो ने एडवांस AI तकनीक को हर भारतीय के हाथों में पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

कंपनी ने बताया कि सभी जियो अनलिमिटेड 5G ग्राहक 18 महीनों तक Gemini Pro Plan का मुफ्त लाभ उठा सकेंगे, जिसकी कीमत ₹35,100 है। यह सुविधा 19 नवंबर 2025 से सभी को उपलब्ध होगी और MyJio ऐप में “Claim Now” बैनर पर क्लिक करते ही तुरंत एक्टिवेट हो जाएगी।

Also Read : नयनतारा का शानदार बर्थडे सेलिब्रेशन, विग्नेश शिवान ने दिया करोड़ों का खास तोहफा
Also Read : शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 135 अंक टूटकर 84,537 पर, निफ्टी 25,856 पर खुला
Also Read : कुएं में मिली लिव-इन रिलेशन में रह रही महिला की बॉडी, इलाके में सनसनी
Also Read : प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा को मिला डीजी रैंक में प्रमोशन

