Johar Live Desk : एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस ने आज यानी मंगलवार को सुरक्षा कारणों के चलते कई उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया है। एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली कुल 8 उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यह कदम हाल की घटनाओं और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है।
इसी तरह, इंडिगो ने भी 6 शहरों — जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट — के लिए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। इंडिगो ने भी यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है और कहा है कि जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, उड़ानों की बहाली की जानकारी दी जाएगी।
इस बीच, दिल्ली से अमृतसर जा रहा इंडिगो का एक विमान (फ्लाइट नंबर 6E2045) सोमवार शाम उड़ान भरने के बाद ‘ब्लैकआउट’ उपाय लागू होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, विमान ने कुछ दूरी तय की लेकिन फिर वापस दिल्ली आ गया।
सूत्रों के अनुसार, अमृतसर एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों से अस्थायी ‘ब्लैकआउट’ लागू किया गया था, जिससे विमानों की लैंडिंग संभव नहीं थी। हालांकि, इस पर इंडिगो की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
Air India issues a travel advisory. Tweets, “In view of the latest developments and keeping your safety in mind, flights to and from Jammu, Leh, Jodhpur, Amritsar, Bhuj, Jamnagar, Chandigarh and Rajkot are cancelled for Tuesday, 13th May…” pic.twitter.com/VSvc5GH2IH
— ANI (@ANI) May 12, 2025
IndiGo announces flight cancellations at six locations for today
Read @ANI Story | https://t.co/or4xCrJIXQ #Indigo #Fightcancellation #Traveladvisory pic.twitter.com/77TNc6NZAK
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2025
Also Read : शहीद जवान रामबाबू प्रसाद का पार्थिव शरीर आज पहुंच सकता है सिवान