Johar Live Desk: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे घिरते नजर आ रहे हैं। अभिनेता प्रकाश राज 30 जुलाई को ईडी के सामने पेश हुए। यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के कथित प्रचार से जुड़ा है, जिसकी जांच साइबराबाद पुलिस की एफआईआर के आधार पर की जा रही है। इस एफआईआर में 29 फिल्मी और डिजिटल हस्तियों के नाम शामिल हैं।
प्रकाश राज पर आरोप है कि उन्होंने 2016 में ‘जंगली रमी’ नामक एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रचार किया था। हालांकि, उन्होंने सफाई दी कि 2017 में इस प्रचार से खुद को अलग कर लिया था और उसके बाद से उन्होंने किसी भी सट्टेबाजी या गेमिंग ऐप से दूरी बनाए रखी।
जांच के दायरे में कई अन्य कलाकारों के नाम भी सामने आए हैं। इनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और टीवी एंकर श्रीमुखी शामिल हैं।
राणा दग्गुबाती को पहले 23 जुलाई को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने समय मांगा, जिसके बाद अब उन्हें 13 अगस्त को बुलाया गया है। उसी दिन मांचू लक्ष्मी को भी तलब किया गया है। विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त को पेश होने का नोटिस मिला है।
ईडी यह जांच ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़ी धोखाधड़ी और वित्तीय लेनदेन के आधार पर कर रही है। एजेंसी ने डिजिटल ट्रांजेक्शनों की गहन पड़ताल शुरू कर दी है और कई कानूनी धाराओं के तहत जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
Also read:बिहार में EOU का बड़ा एक्शन, माफिया और अपराधियों की संपत्तियों पर ED का शिकंजा