Ramgarh : रामगढ़ थाना परिसर से फरार हुए आफताब अंसारी की लाश बीती देर रात रजरप्पा थाना क्षेत्र के लोदरू बेड़ा गांव में दामोदर नदी के किनारे मिली। इस मामले में पुलिस ने हिंदू टाइगर फोर्स के नेता राजेश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि आफताब की मौत की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी। संभावना जताई जा रही है कि आफताब नदी पार करते समय बह गया होगा।
थाने के बाहर बवाल, सड़क जाम
आफताब की मौत की खबर के बाद भीड़ उग्र हो गई। रामगढ़ थाना चौक पर प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों के शीशे तोड़े, टायर जलाए और सड़क जाम कर दी। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। मौके पर रामगढ़ एसडीओ, एसडीपीओ और कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
हिंदू टाइगर फोर्स पर दो प्राथमिकियां दर्ज
एसपी ने बताया कि हिंदू टाइगर फोर्स के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। पहली प्राथमिकी आफताब की पत्नी सालेहा खातून के बयान पर दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को उनके पति को कुछ लोगों ने दुकान से घसीटकर बाहर निकाला और बेरहमी से पीटा। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई थी और 24 जुलाई तक वह थाने में ही था।
दूसरी प्राथमिकी अर्शी गारमेंट की पार्टनर नेहा सिंह ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि हिंदू टाइगर फोर्स के लोगों ने आफताब को दुकान से बाहर निकालकर बुरी तरह मारा और जान से मारने की कोशिश की। जब वे बचाने गईं, तो उनके साथ भी बतमीजी और छेड़छाड़ की गई।
सोशल मीडिया पर भी फैलाई गई अफवाहें
नेहा सिंह ने आरोप लगाया कि दीपक सिसोदिया नाम के व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और राजेश सिन्हा ने व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए। मारपीट करने वालों में मनीष कुमार पासवान और गंगा बेदिया की पहचान भी हुई है।
जांच जारी
मामले की जांच पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Also Read : तेज प्रताप यादव इस सीट से लड़ेंगे निर्दलीय, बनाया ‘टीम तेज प्रताप यादव’ मंच