Bihar : बिहार होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में एक अहम अपडेट सामने आया है। पटना जिले के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले राज्य के 11 जिलों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। पटना जिले में इस बार कुल 1,479 पदों के लिए लगभग 70,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
परीक्षा केंद्र राजधानी पटना के गर्दनीबाग क्षेत्र में बनाया गया है। इसके लिए जिला और राज्य स्तर के अधिकारियों के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हाईलेवल मीटिंग की गई थी, जिसमें तैयारियों की पूरी जानकारी दी गई। मई महीने से शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test) शुरू होगी।
फिजिकल टेस्ट में दौड़ और ऊंची कूद जैसे चरण शामिल होंगे। दौड़ के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अभ्यर्थियों के पैरों में खास चिप लगाई जाएगी, जिससे समय की सटीक माप हो सके। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में राज्यभर से 15,000 पदों के लिए कुल 8.50 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर : जम्मू-कश्मीर के CM बोले – बंदूक पहले पाकिस्तान नीचे रखेगा फिर हम
Also Read : CGBSE बोर्ड के 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी एक्टरों ने क्या कहा… जानिये
Also Read : भारतीय सेना ने हर बार माताओं-बहनों के माथे के सिंदूर की रक्षा की है : तेजस्वी
Also Read : समस्तीपुर के इस बैंक में दिनदहाड़े लूट, 5 करोड़ का सोना और 15 लाख कैश ले उड़े लुटेरे
Also Read : बोरिंग गाड़ी चालक की मौ’त, पुलिस पर ह’त्या का आरोप