चेक बाउंस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट नहीं पहुंची अभिनेत्री अमीषा पटेल, 311 की पीटीशन दायर

रांची : फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल की चेक बाउंस से जुड़े मामले पर सोमवार को सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई JMFC डीएन शुक्ला की अदालत में हुई. इस दौरान शिकायतकर्ता अजय कुमार के क्रॉस एग्जामिन के लिए अमीषा पटेल के अधिवक्ता ने सीआरपीसी 311 का पिटीशन देकर अदालत से समय मांगी है. उम्मीद जतायी जा रही थी कि सोमवार को अमीषा पटेल कोर्ट में सशरीर उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करवायेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई.

क्या है चेक बाउंस मामला

अजय कुमार सिंह के अनुसार अमीषा पटेल ने ‘देसी मैजिक’ फिल्म बनाने के नाम पर उनसे 2 करोड़ रुपये ली थी. उसके बाद उसे वापस नहीं किया था. जब अजय कुमार सिंह ने पैसा मांगा तो अमीषा पटेल ने उन्हें 2 चेक दिया था जो बाउंस हो गया था. इसी को लेकर लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें : धनबाद का कतरास इलाका अवैध “काला हीरा” के कारोबार का गढ़