रांची: जयपुर ज्वेलर्स से 18.50 लाख के सोने की चोरी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार स्थित जयपुर ज्वेलर्स से 18.50 लाख के सोने की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दुकान के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम दिनेश कुमार मिश्रा बताया जा रहा है। आरोप दुकान में कर्मचारी के रूप में काम करता था। इसी बीच वह प्रतिष्ठान से आभूषण लेकर फरार हो गया। कोतवाली थाना पुलिस ने दिनेश को सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर करीब 165 ग्राम सोना बरामद किया। हालांकि स्टाफ पर 350 ग्राम सोने की चोरी का आरोप लगा था।

इसे लेकर जेवर व्यवसाई सूरज सेठ की ओर से कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई गई थी। इसमें बताया था कि स्टाफ दुकान में काम करने के दौरान 18.50 लाख के गहने चुरा ले गया। दुकान के स्टॉक का मिलान के दौरान चोरी का खुलासा हुआ। इसके बाद कोतवाली थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया गया। घटना के बाद आरोपी स्टाफ ने अपना ठिकाना बदल लिया था। उसका लोकेशन ट्रैक करते हुए सिमडेगा जिले के बानो इलाके से गिरफ्तार किया गया।