Jamshedpur: गालूडीह पुलिस ने एक 23 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने काशिदा जेंडर रिसोर्स सेंटर (जीआरसी) की मदद से गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर गालूडीह थाना कांड संख्या 26/25 धारा 64(1) और 69 बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रमेश टुडू उर्फ फातू टुडू (निवासी सीताडांगा, गालूडीह) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी अपने मामा रायसेन सोरेन के घर सीताडांगा गांव में रह रहा था, जबकि उसका मूल निवास चटानीदा पोटका है। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। इसी दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया। जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका चरित्र खराब बताते हुए शादी से इनकार कर दिया।
Also read: टीवी एक्टर आशीष कपूर गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप