एसीबी ने इटखोरी पीएचसी के बीएएम को 4 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार, ममता वाहन के बिल भुगतान के लिये मांगा था घूस

रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने चतरा जिले में बीएएम (ब्लॉक एकाउंट मैनेजर) शंभु कुमार रवि को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र इटखोरी के बीएएम शंभु कुमार रवि को 4000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि शंभु कुमार रवि के खिलाफ लिखित शिकायत मिली थी। इटखोरी लोरम निवासी पन्ना लाल राणा ने शिकायत की थी। बीएएम ने ममता वाहन के बिल भुगतान चार हजार घूस की मांग की थी।

वही पूर्व में इनके द्वारा गहन जन स्वस्थ्य सर्वे 2021 योजना के तहत प्रचार प्रसार का कार्य किया गया था। जिसका बिल दो वर्षो से लंबित है। इस शिकायत के सत्यापन के बाद आरोप को सही पाया गया। जिसके बाद एसीबी ने बुधवार को शंभु कुमार रवि को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है।