Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा इतिहास रच दिया है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल और फिल साल्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम गेंदों में 1000 T20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। अब इस मामले में वे सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं। अभिषेक ने यह उपलब्धि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे पांचवें T20 मैच के दौरान हासिल की।
𝘼𝙗𝙝𝙞𝙨𝙝𝙚𝙠 𝘼𝙨𝙘𝙚𝙣𝙙𝙨 🔝
1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ T20I runs and counting for the swashbuckling Abhishek Sharma. 👏
He also becomes the second-fastest #TeamIndia batter to achieve this feat 🔥#AUSvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/60OCsf5rJA
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
अभिषेक को मिले दो जीवनदान
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की और उन्हें दो बार जीवनदान मिला। पहले ग्लेन मैक्सवेल ने 5 रन के स्कोर पर उनका कैच छोड़ा, फिर 11 रन पर बेन ड्वार्शियस ने भी उनका कैच टपका दिया। इसके बाद अभिषेक ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और बारिश के कारण मैच रुकने तक 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बना लिए। उनका स्ट्राइक रेट 176.92 रहा और भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए थे।
सबसे कम गेंदों में पूरे करने वाले बल्लेबाज बने
इस तूफानी पारी की बदौलत अभिषेक शर्मा ने T20 क्रिकेट में केवल 528 गेंदों में 1000 रन पूरे कर लिए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने यह मुकाम 573 गेंदों में हासिल किया था। इस तरह अभिषेक ने इंग्लैंड के फिल साल्ट (599 गेंद) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (604 गेंद) को भी पीछे छोड़ दिया। सबसे कम गेंदों में 1000 T20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अब अभिषेक पहले स्थान पर हैं।

केएल राहुल को भी छोड़ा पीछे
अभिषेक शर्मा ने यह उपलब्धि केवल 28 पारियों में हासिल की है, जिससे उन्होंने केएल राहुल (29 पारियां) को भी पछाड़ दिया। भारतीय बल्लेबाजों में उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं, जिन्होंने 27 पारियों में यह आंकड़ा पूरा किया था। भारतीय बल्लेबाजों की इस सूची में कोहली के बाद अभिषेक दूसरे, केएल राहुल तीसरे, सूर्यकुमार यादव चौथे और रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर हैं।
Also Read : ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मैच में चोटिल, रिटायर हर्ट होकर लौटे

