Ranchi : रांची पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पवन नाग को नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में दशमाईल चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, जिंदा गोली, मोबाइल फोन और बाइक जब्त की गयी है। पुलिस को आज ही इंफॉर्मेशन मिली थी कि एक शख्स पल्सर बाइक पर सवार होकर हथियार के साथ घूम रहा है और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर DIG सह SSP चंदन सिन्हा के निर्देश पर रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में मुख्यालय DSP अमर कुमार पांडेय की देखरेख में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम जब दशमाईल चौक पहुंची, तो एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर बाइक से भागने लगा। पीछा करने पर वह चुकरू मोड़ के पास ग्रेस क्लिनिक के नजदीक बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। धराये शख्स ने अपना नाम पवन नाग बताया। वह खूंटी के पंदन टोली, डुंगरा का रहने वाला है। उसके पास से एक पिस्टल और 7.65 कैलिबर की एक गोली बरामद हुई। उसे गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Also Read : मंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला धराया, पहले भी कई नेताओं को धमका चुका है फोन पर
Also Read : BMW से टक्कर में घायल युवक की मौत, 5 साल की बच्ची की मौके पर ही हुई थी मौ’त…
Also Read : झारखंड के इस जिले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की उम्मीदें जगीं, 49.50 एकड़ भूमि को किया गया चिह्नित
Also Read : बिहार पुलिस और यूपी STF ने कुख्यात अपराधी डबलू यादव को किया ढेर, 50 हजार का था इनामी