Dumka : दुमका जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक जवान लड़के की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 20 साल के सोबन मुर्मू के तौर पर की गई है। घटना हंसडीहा-दुमका रेल लाइन के भण्डारो पोल संख्या 94/2 के पास से सामने आई है।
जांच शुरू
उन्हें गोड्डा-सियालदा एक्सप्रेस से कटने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह एक दुर्घटना प्रतीत होती है, लेकिन रेलवे पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Also Read : भीषण ठंड के कारण रांची के स्कूलों में दो दिन पढ़ाई स्थगित, आदेश जारी


