Jamtara : मिहिजाम थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर जमकर कहर बरपाया। घटना ढेकीपाड़ा के पास हुई, जहां बंगाल की ओर जा रहा खाली ट्रक तीखे मोड़ पर पहले एक मालवाहक ऑटो से टकरा गया।
ऑटो चालक प्रेम शंकर ने बताया कि उनके ऑटो में रंग की बोरियां लदी थीं, जो जामताड़ा से बराकर जा रही थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया और सारा सामान सड़क पर बिखर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक नशे की हालत में था। हादसे के बाद वह भागने की कोशिश करने लगा और भागते समय एक अपाची बाइक को भी कुचल दिया। बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसके बाद ट्रक ने रास्ते में एक भैंस को भी टक्कर मार दी, जिससे भैंस घायल हो गई। यह भैंस नारायण यादव की थी, जो पास के आम बागान इलाके के रहने वाले हैं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ट्रक का पीछा कर चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के पास चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक राजकुमार महतो (41) व खलासी बन्नू बाउरी (45) को हिरासत में लिया गया है।
थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि चालक के खिलाफ नशे में और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन इलाके में अफरा-तफरी और कुछ देर के लिए यातायात जाम की स्थिति जरूर बनी रही।
Also Read : झारखंड में दो वर्षीय बी.एड धारकों को झटका, हाईकोर्ट ने सिंगल बेंच के आदेश पर लगाई रोक
Also Read : कार्तिक अमावस्या 2025 : 21 अक्टूबर को स्नान-दान और पूजा का विशेष महत्व… जानें शुभ मुहूर्त और विधि
Also Read : घाटशिला उपचुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू
Also Read : रांची में एक और एनका’उंटर, कुख्यात प्रभात राम को लगी गो’ली