Rohtas : रोहतास के नटवार थाना क्षेत्र में एफसीआई गोदाम से चावल दिलाने के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव ने उन्हें चावल दिलाने का झांसा देकर 1 करोड़ 98 लाख रुपए ठगे।
नटवार थाना पुलिस ने गोपालगंज में छापेमारी कर मुख्य आरोपी प्रदीप देव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिक्रमगंज के एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि एफसीआई गोदाम से चावल दिलाने का दावा पूरी तरह फर्जी था और यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी थी।
पुलिस ने इस मामले में कुल 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है, ताकि पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जा सके।
Also Read : बगोदर–बिष्णुगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 3 घायल


