Patna : राजधानी पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक NMCH (नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नालंदा निवासी अवधेश कुमार नामक मरीज की पांचों पैर की उंगलियां चूहे ने कुतर दीं. घटना के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.
अवधेश कुमार NMCH के हड्डी रोग विभाग में भर्ती थे. उनके पैर में प्लास्टर बंधा हुआ था. शनिवार रात उन्हें बुखार था, इसलिए नींद नहीं आ रही थी, लेकिन कब नींद लगी पता नहीं चला. सुबह जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनके पैर की उंगलियों से खून बह रहा है. बेड पर खून के धब्बे थे. जांच में सामने आया कि चूहे ने उनकी सभी उंगलियां कुतर दी थीं.
इस भयावह घटना पर सियासत भी गर्मा गई है. RJD सांसद प्रो. मनोज झा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “बिहार के चूहों में अब अद्भुत क्षमता विकसित हो गई है. ये शराब पी जाते हैं, पहाड़ खोद डालते हैं, और अब मरीजों को भी कुतरने लगे हैं. ये चूहे हैं या डायनासोर?” मनोज झा ने CM नीतीश कुमार और NDA सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “CM का जनता दरबार अब केवल VIP दरबार बनकर रह गया है. आम लोगों की तकलीफें अब वहां नहीं सुनी जातीं.” उन्होंने BJP पर हमला करते हुए कहा कि “अगर हम पर घोटाले का वीडियो चलाया गया, तो हम भी मोदी-शाह के भ्रष्टाचार के मुद्दों को जनता के सामने लाएंगे.”
RJD नेता ने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार जब भी आती है, पाई-पाई का हिसाब देती है. वहीं, डिप्टी CM सम्राट चौधरी के “जंगलराज” वाले बयान पर झा ने पलटवार करते हुए कहा, “अगर हमारा शासन जंगलराज था, तो उस जंगल के छोटे शेर वही थे.”
Also Read : जाने-माने एक्टर विशाल अपने जन्मदिन के रोज करेंगे शादी