नगर परिषद फुसरो में स्वनिधि से समृद्धि शिविर का हुआ आयोजन

बोकारो : जिला के नगर परिषद फुसरो के सभागार में स्वनिधि से समृद्धि शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर 6 नवंबर से प्रारंभ होकर 11 नवंबर तक आयोजित किया जायेगा. शिविर का उद्घाटन नप के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार, सिटी मिशन मैनेजर सुजीत त्रिवेदी के द्वारा किया गया.

सिटी मिशन मैनेजर सुजीत त्रिवेदी ने कहा कि फुसरो नगर परिषद के सभी स्ट्रीट वेंडर लाभुको का प्रोफाइलिंग किया जाएगा. स्वनिधि से समृद्धि योजना अन्तर्गत सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग किया जाएगा. शिविर के माध्यम से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, भवन और अन्य श्रमिक योजना में निबंधन, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदन योजना के साथ योग्य लाभुको को लिंक किया जाना हैं. ताकि उक्त महत्वाकांक्षी योजना का लाभ स्ट्रीट वैंडर्स को मिल सके. ईओ स्पष्ट किया कि अहर्ता प्राप्त लाभुको को प्रोफाइलिंग के साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित सरकारी विभाग के द्वारा लिंक कराना सुनिश्चित करेंगे. शिविर में सिटी मैनेजर कुमार निशांत, समीर कुमार, तुलसी रविदास, कम्युनिटी ऑर्गनाइजर तपन कुमार अड्डी, दिव्यांश मिश्रा, सीआरपी रेखा देवी, चिंता देवी, बेबी देवी, लक्ष्मी देवी, रीता देवी, राजीव रंजन कुमार आदि शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: 37वें राष्ट्रीय खेलों से लौटे झारखंड रोल बॉल टीम का हुआ भव्य स्वागत