Saran : बिहार में सारण जिले में आज यानी रविवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार मामूली विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गई. इस दौरान आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दो लोग बेतरह जख्मी हो गए. घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के दुधैला गांव की है.
जख्मियों की पहचान भदई दास के बेटे अशोक राम और शाहपुर गांव के चंद्रबली सिंह के बेटे धर्मेंद्र सिंह उर्फ कल्लू सिंह के तौर पर की है. अशोक राम को दाहिनी जांघ में दो गोलियां लगी हैं, जबकि धर्मेंद्र सिंह की पीठ में गोली लगी है. दोनों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद PMCH पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. थानेदार राजनंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में कैंपिंग शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि शनिवार रात राजेश राम की बेटी की शादी के दौरान ‘दरवाजा’ लगने के समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. यही विवाद रविवार को उग्र रूप ले बैठा और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई.
घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
Also Read : तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी बोले- हम ऐसी चीजों को पसंद नहीं करते