Dhanbad : ईस्ट बसूरिया के लिब्रा आउटसोर्सिंग कोलियरी क्षेत्र में रविवार को कोयला निकालते समय चाल धंस गया। इस हादसे में छोटू भुईंया नाम के एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक लड़की सुहाना कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल लड़की का इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कई लोग घरेलू उपयोग के लिए पास की माइंस से कोयला निकाल रहे थे। इसी दौरान अचानक चाल धंस गया।
सुहाना के पिता नरेश केवट ने बताया कि वे अक्सर घर में चूल्हा जलाने के लिए कोयला निकालते हैं। उन्होंने बेटी को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानी। हादसे के बाद इलाके में डर का माहौल है। अब तक किसी अधिकारी ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Also Read : आदिवासी अस्मिता की लड़ाई में उतरे JLKM के देवेंद्रनाथ महतो, आंदोलन को दिया समर्थन
Also Read : इंटरमिटेंट फास्टिंग से दिल की बीमारी का खतरा दोगुना, नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा
Also Read : गणेश चतुर्थी 2025 : 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाएगा विघ्नहर्ता का उत्सव, जानें इसकी कथा और महत्व
Also Read : गुमला में भारी बारिश से पुल ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा