दुमका : आमतल्ला में ट्रक से आम लदा पिकअप टकराया, ड्राइवर और खलासी की मौत

दुमका। दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित आमतल्ला गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे में 2 की मौत हो गयी। पाकुड़ की ओर से आ रहे आम लदे पिकअप ने आगे चल रहे ट्रक में जबरजस्त टक्कर मार दी।

टक्कर कितनी जबरजस्त रही होगी, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि, पिकअप वाहन के बर्नट का पूरा हिस्सा ट्रक के पीछे घुस कर पूरा चिपटा हो चुका था। इस दर्दनाक दुर्घटना में पिकअप वाहन के चालक व खलासी की मौके पर ही दब कर मौत हो गयी।