Rohtas : रोहतास जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना रोहतास थाना क्षेत्र के नारायण चक भुईयां टोला की है. मृतक की शिनाख्त मनोज बिंद के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मनोज बिंद शराब पीने का आदी था और अक्सर नशे में घर व मोहल्ले में हंगामा करता था. जिससे परेशान होकर पड़ोसी ने उसकी पिटाई कर दी. गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के बेटे राकेश कुमार ने बताया कि उसके पिता आए दिन शराब के नशे में घर पर झगड़ा करते थे. घटना के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार पड़ोसी की पिटाई से उनकी जान चली गई.
थानेदार नूतन कुमारी ने मीडिया को बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना से पहले पति-पत्नी के बीच भी विवाद हुआ था, लेकिन परिजन की शिकायत पर यह भी जांच की जा रही है कि क्या वास्तव में पड़ोसी की पिटाई से ही मनोज बिंद की मौत हुई है. फिलहाल पूरे मामले में जांच जारी है. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं राज्य में कानून व्यवस्था और सामाजिक समस्याओं पर कई सवाल खड़े कर रही हैं.
Also Read : अवैध बालू लदे हाइवा को खनन विभाग ने पकड़ा, चालक फरार