Gumla : गुमला-लोहरदगा रोड पर चंदाली के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और फिर सड़क पर पलट गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जबकि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गुमला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। स्कॉर्पियो में सवार सभी युवक लोहरदगा के सेन्हा गांव जा रहे थे, जहां जमीन से शिवलिंग निकलने की खबर के बाद पूजा-पाठ किया जा रहा है।
घायलों में प्रकाश साहू, उदय साहू, हरिशंकर साहू, राजन गोप (सभी गुमला के खोरा निवासी) और आकाश साहू (लांजी निवासी) शामिल हैं। आकाश साहू गाड़ी चला रहा था। उदय साहू के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे रिम्स रेफर किया गया है, जबकि अन्य चार घायलों का गुमला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे का कारण तीखा मोड़ और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। वाहन इतनी तेजी से जा रहा था कि चालक नियंत्रण खो बैठा और स्कॉर्पियो पेड़ से टकराकर पलट गई।
Also Read : लैंड स्कैम मामले में आरोपी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
Also Read : श्रावणी मेला पूजा के लिए गंगाजल भरने गया युवक नदी में डूबा