Ranchi : झारखंड के रजरप्पा मंदिर मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना में जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। मृतक की शिनाख्त गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव निवासी मुशतक अंसारी के तौर पर की गई है। मुशतक अंसारी सीसीएल रजरप्पा के वाशरी प्लांट में काम करते थे और रोजाना की तरह आज भी अपने काम के लिए घर से रजरप्पा वाशरी जा रहे थे।
इसके साथ ही, हाथियों के झुंड ने पास के एक होटल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है। हादसे के कई घंटे बीत जाने के बावजूद वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिसे ग्रामीण प्रशासन की लापरवाही मान रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रजरप्पा मार्ग से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से जंगल में हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है, फिर भी जिला प्रशासन और वन विभाग ने आम लोगों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की। इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
जिला प्रशासन और वन विभाग से इस मामले में तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।