Patna : पटना के संपतचक बाजार में इस बार दुर्गा पूजा पर एक खास नजारा देखने को मिलेगा। यहां का पंडाल इस बार वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर की तरह बनाया जा रहा है। पंडाल की ऊंचाई लगभग 110 से 115 फीट होगी, जो पटना के सबसे ऊंचे पंडालों में से एक माना जा रहा है।
इस भव्य पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के जामताड़ा से आए मुस्लिम कारीगरों की टीम कर रही है। करीब 50 से 60 कारीगर पिछले दो महीनों से लगातार मेहनत कर रहे हैं। इस टीम का नेतृत्व कारीगर मोहम्मद इकराम कर रहे हैं। अब यह पंडाल अगले 2-3 दिनों में पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
युवा मंडली संपतचक बाजार पूजा समिति के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस बार समिति ने प्रेम मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाने का निर्णय लिया था। इसके लिए जामताड़ा के अनुभवी कारीगरों से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि पंडाल निर्माण में लगभग 35 से 40 लाख रुपये का खर्च आ रहा है, जिसे बाजार के व्यापारियों और समाजसेवियों ने स्वेच्छा से चंदा देकर पूरा किया है।
पंडाल निर्माण में जुटे कारीगरों का कहना है कि वे देश के किसी भी हिस्से में पंडाल बनाने के लिए जाते हैं और फोटो देखकर किसी भी डिजाइन का पंडाल बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह उनका वर्षों पुराना पेशा है और पूजा पंडालों को लेकर उनके काम की देशभर में सराहना होती है।