Bettiah : बेतिया जिले के मझौलिया गांव में सोमवार सुबह एक मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर तीन दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जबकि एक पुलिसकर्मी सहित चार लोग झुलस गए।
घटना चीनी मिल बाबू क्वार्टर के सामने स्थित मिठाई दुकान में सुबह करीब 9 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकानदार बृजलाल साह का बेटा संदीप साह दुकान में मिठाई बना रहा था, तभी गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इसके बाद दुकान में रखे कुल तीन सिलेंडर एक-एक कर फटे, जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया।
आग की लपटों ने आसपास की दो अन्य दुकानें आशीष कुमार की मिठाई दुकान और सुरेश साह की किराना दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। रेस्क्यू में जुटे लोगों पर सिलेंडर ब्लास्ट का असर इतना तेज था कि कई लोग 15 फीट दूर तक उछलकर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक तीनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं और लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका था।
इस हादसे में मझौलिया थाने के पुलिसकर्मी अविनाश कुमार, मनीष उर्फ मोनू और जितेंद्र साह झुलस गए। सभी को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया, जहां से पुलिसकर्मी को हालत गंभीर होने पर GMCH रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी रोहित के अनुसार, सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर भागने लगे।
Also Read : धनतेरस 2025 : 18 अक्टूबर को मनेगा धन और समृद्धि का पर्व… जानें पूजा और खरीदारी का महत्व