सिर पर पेट्रोल डालने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, दर्जन भर लोग हुए जख्मी

गुमला : सदर थाना इलाके के तेलगांव में सिर पर पेट्रोल डालने को लेकर दो पक्षों में हुए झड़प में दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बीते मंगलवार की शाम को हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों से मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है. बताया गया कि परमानंद साहू गांव के किराना दुकान में पेट्रोल खरीदने गया था तभी राजेश साहू नामक एक व्यक्ति ने उसके सर पर पेट्रोल डाल दिया. उसके बाद राजेश ने अपने भाई दीपक को फोन कर बुलाया और मारपीट शुरू हो गई.

यह देख लोगों ने मामले को शांत कराया. इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. इसके बाद गांव के कुछ लोग राजेश साहू के घर पहुंचे. जहां से सभी पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी के घर पहुंचे और पति प्रदीप साहू, बनू साहू, कार्तिक गोप, प्रभु साहू, परमानंद साहू के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट की घटना में कई लोगों को सिर पर गंभीर चोट पहुंची है. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर पहले से विवाद था. जिसका फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद गांव में तनाव है.

ये भी पढ़ें : प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ये भी पढ़ें : घर से बुलाकर की मारपीट, गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल में भर्ती