Giridih: गिरिडीह शहर में मुहर्रम के मौके पर प्रशासनिक निर्देशों की खुलेआम अनदेखी देखने को मिली। नगर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर अखाड़े के जुलूस में युवाओं को आग से खेलते हुए देखा गया। इस दौरान सुरक्षा नियमों और निर्देशों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया।
गौरतलब है कि मुहर्रम से पहले आयोजित शांति समिति की बैठक में डीएसपी-1 हेडक्वार्टर नीरज कुमार सिंह ने साफ निर्देश दिए थे कि किसी भी अखाड़े में आग का खेल नहीं दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि आग का खेल बेहद खतरनाक होता है और इससे लोगों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
इसके बावजूद रविवार को निकले जुलूस के दौरान युवाओं ने सरेआम आग के करतब दिखाए। भीड़ के बीच आग की लपटों के साथ स्टंट करते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इस लापरवाही ने न सिर्फ उनकी जान जोखिम में डाल दी, बल्कि तमाम दर्शकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमला भी इस नियम के उल्लंघन को रोकने में विफल रहा। सवाल यह भी उठ रहा है कि सख्त निर्देशों के बावजूद ऐसे खतरनाक करतब करने की अनुमति कैसे मिल गई।
इधर इस मामले पर जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि नियमों की अनदेखी न हो और कोई बड़ा हादसा न घटे।