Dhanbad : धनबाद में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दामोदर नदी के मोहलबनी और लाल बंगला घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह की पहली किरण के साथ ही लोग घाट पर पहुंचने लगे। पूरा इलाका ‘हर हर गंगे’ और ‘जय मां काली’ के जयघोष से गूंज उठा।
धनबाद, झरिया, बस्ताकोला, तीसरा, सुदामडीह, पाथरडीह, जोरापोखर समेत आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु परिवार सहित पवित्र स्नान करने आए। उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार दामोदर नदी में स्नान कर मोक्ष की कामना की।
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मुक्तिधाम स्थित मां काली मंदिर, भगवान शिव मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और अन्य सामग्री दान की।

मोहलबनी घाट पर दिनभर मेला जैसा माहौल बना रहा। बच्चों के लिए झूले, खिलौने और खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए थे। प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस, मेडिकल टीम और सफाईकर्मी वहां मौजूद रहे, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित होकर स्नान और पूजा कर सके। स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी घाट पर पानी, प्राथमिक उपचार और मार्गदर्शन की सेवाएं प्रदान की।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पाप दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। कोयलांचल के लोग दामोदर नदी को गंगा के समान पवित्र मानते हैं, इसलिए हर साल यहां हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं।

