68वां रेल सप्ताह पुरस्कार : रांची स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ रख रखाव के लिए मिला शील्ड

रांची : भारतीय रेल में बोर्ड स्तर, जोनल स्तर एवं मंडल स्तर पर रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को रेल सप्ताह समारोह में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाता है. इस कड़ी में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डेनरिच कोलकाता में हुए एक भव्य समारोह में महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे अनिल कुमार मिश्रा ने रांची रेल मण्डल को जोनल स्तर के कई महत्वपूर्ण पुरस्कार प्रदान किया. मण्डल रेल प्रबन्धक रांची जसमीत सिंह बिंद्रा की उपस्थिति में रांची रेल मण्डल को जोनल स्तर के शील्ड में रांची स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ रख रखाव वाला स्टेशन का शील्ड मिला. वहीं रांची मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  निशांत कुमार ने  पंकच्युलिटी शील्ड, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक श्रेया सिंह ने कार्मिक शील्ड, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर द्वारा ट्रैकशन डिस्ट्रिब्यूशन शील्ड (संयुक्त रूप से) लिया. इसके अलावा ओलम्पिया कप ऑफ एक्सिलेंस इन स्पोर्ट्स शील्ड वरिष्ठ मण्डल विद्धुत अभियंता (ट्रैकशन) सत्यप्रकाश द्वारा और इलेक्ट्रिकल सर्विस शील्ड वरिष्ठ मण्डल विद्धुत अभियंता (समान्य) आर के डोंगरे ने ग्रहण किया.

8 रेल कर्मी भी सम्मानित

वित्तीय वर्ष 2022-23 में व्यक्तिगत रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वाले रांची रेल मण्डल के 08 रेल कर्मी अमलेश कुमार, प्रशांत किसलय, उमेश कुमार, संतोष कुमार बड़ाईक, महेश चन्द्र बेदिया, रवि कुमार, शुभा महतो, विशाल कुमार को महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे अनिल कुमार मिश्रा न प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर पुरस्कृत किया.

इसे भी पढ़ें: पंकज मिश्रा को HC से नहीं मिली राहत, अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बेल रिजेक्ट