झारखंड : आठवीं के 6 लाख छात्रों को फरवरी तक मिलेगी साइकिल, विभाग जल्द निकालेगा वर्क ऑर्डर

Ranchi : राज्य के सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एससी, एसटी, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यक बच्चों को फरवरी 2024 तक साइकिल की राशि दी जाएगी. कल्याण विभाग ने इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 और 2024-25 के लिए टेंडर निकाला गया था, जिसे (23 दिसंबर) शनिवार को फाइनल कर दिया गया. विभाग अब इसको लेकर दो दिनों में वर्क ऑर्डर निकालेगा. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के 10 छात्रों को 29 दिसंबर को साइकिल दी जाएगी. वहीं, सत्र के सभी लाभुक बच्चों को फरवरी के अंत तक साइकिल देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

320 करोड़ रुपये डाले जायेंगे छात्रों के खाते में

बता दें कि साइकिल वितरण योजना अंतर्गत सत्र 2020-21, 2021-22 और 2022-23 की आठवीं कक्षा के छात्रों के खाते में डीबीटी के माध्यम से करीब 320 करोड़ रुपए डाले जा चुके हैं. 29 दिसंबर तक साइकिल खरीदने के लिए उक्त सत्र के सभी बच्चों के बैंक खातों में राशि जमा करने का लक्ष्य है. विभाग ने साइकिल की अधिकतम कीमत 4500 रुपए निर्धारित की थी. हाल ही में तीन शैक्षणिक सत्र 2020-21 2021-22 और 2022-23 के छात्रों को साइकिल खरीदने के लिए डीबीटी के माध्यम से 4500-4500 रुपये उनके खाते में भेजे गए थे. ऐसे में एक साइकिल पर करीब 330 रुपए की बचत हुई. टेंडर की शर्त के मुताबिक, सत्र 2023-24 और 2024-25 में समान कीमत पर ही कंपनी को साइकिल देनी होगी.

इसे भी पढ़ें: बालू माफिया के खिलाफ शिकायत करने पर प्रमुख के पति को किया घायल