भारत में पिछले 24 घंटे में 52050 नए मामले सामने आए, 803

Joharlive Desk

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,55,746 हो गई है। जिनमें से 5,86,298 सक्रिय मामले हैं, 12,30,510 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हुई है।

कर्नाटक के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने खुद ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने ट्वीट किया “मैं कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया हूं और मुझे एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो मेरे संपर्क में आए थे, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं और खुद को क्वरंटीन में रखें।”

मिजोरम में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 495 हो गई है। इनमें से 266 ठीक हुए हैं और 229 सक्रिय मामले हैं। -सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, मिजोरम