Johar Live Desk : चीन के गांसु प्रांत के डिंग्शी शहर के लोंग्शी काउंटी में शनिवार सुबह 5:49 बजे 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप का असर डिंग्शी के साथ-साथ झांग्शियन, वेइयुआन, लिंटाओ और तियानशुई के वुशान काउंटी में भी महसूस किया गया।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अब तक किसी के मरने की खबर नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 7 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कुछ ग्रामीण इलाकों में घरों को भी नुकसान पहुंचा है। बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य जारी है।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने भूकंप के बाद स्तर-III आपातकालीन सेवा शुरू की है, जबकि राज्य सरकार ने भी आपातकालीन स्तर-IV की घोषणा की है। राष्ट्रीय अग्निशमन और बचाव टीम के सदस्य भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य कर रहे हैं।

इससे पहले जून में दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में भी 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था। चीन में भूकंप अक्सर आते रहते हैं क्योंकि भारतीय टेक्टोनिक प्लेट यूरेशियन प्लेट से टकरा रही है, जिससे भूगर्भीय तनाव पैदा होता है और भूकंप आते हैं। यही प्रक्रिया हिमालय पर्वतों के बनने का कारण भी बनी है।
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हो रही जोरदार तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस