New Delhi : महिला फुटबॉल को और बढ़ावा देने के लिए फीफा ने बड़ा फैसला लिया है। अब 2031 से महिला फीफा विश्व कप में 32 की बजाय 48 टीमें हिस्सा लेंगी। यह फैसला शुक्रवार को फीफा परिषद की वर्चुअल बैठक में लिया गया। फीफा ने बताया कि 48 टीमों के इस नए फॉर्मेट में 12 ग्रुप होंगे और कुल 104 मैच खेले जाएंगे। यह पुरुष विश्व कप 2026 के फॉर्मेट जैसा होगा। टूर्नामेंट की अवधि भी एक सप्ताह तक बढ़ा दी जाएगी।
फिलहाल 2027 महिला विश्व कप ब्राजील में होगा, जिसमें 32 टीमें भाग लेंगी। इससे पहले 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए टूर्नामेंट में पहली बार 32 टीमें शामिल हुई थीं।
फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैन्टिनो ने कहा, “यह सिर्फ 16 टीमों को जोड़ने का फैसला नहीं है, बल्कि महिला फुटबॉल के वैश्विक विकास की दिशा में अगला कदम है। इससे कई देशों को महिला फुटबॉल का ढांचा मजबूत करने का मौका मिलेगा।”
मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका 2031 महिला विश्व कप की मेज़बानी के लिए एकमात्र दावेदार है। अगर इसकी पुष्टि होती है, तो यह तीसरी बार होगा जब अमेरिका यह टूर्नामेंट आयोजित करेगा। इससे पहले 1999 और 2003 में अमेरिका इसकी मेज़बानी कर चुका है।
एकतरफा मुकाबलों की आशंका पर फीफा की सफाई
कुछ लोगों को 48 टीमों के शामिल होने से एकतरफा मैचों की आशंका है, लेकिन इन्फैन्टिनो ने इसे खारिज करते हुए कहा, “2023 विश्व कप में सभी कॉन्फेडरेशन की टीमों ने कम से कम एक मैच जीता और पांच कॉन्फेडरेशन की टीमें नॉकआउट में पहुंचीं। इससे साबित होता है कि मुकाबले अब ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो गए हैं।” फीफा का मानना है कि यह फैसला महिला फुटबॉल को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।
Also Read : सड़क हादसे में मारे गए आठ लोगों के परिजनों से मिले तेजस्वी, दी आर्थिक मदद
Also Read : नक्सलियों का बड़ा ऐलान, छह महीने तक युद्धविराम
Also Read : पुंछ में गोलाबारी में मा’रे गए लोगों के आश्रितों को मिलेंगे 6-6 लाख रुपये
Also Read : अब अपने वजूद के लिए जूझ रहा पाकिस्तान : CM योगी
Also Read : भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL 2025 स्थगित
Also Read : भूकंप के झटकों से दहला पाकिस्तान