स्विफ्ट कार से कर रहे थे तस्करी, 20.2 किलो गांजे के साथ 3 गिरफ्तार

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने 20.2 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त मिली थी कि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कबरीबाद में कुछ लोगो द्वारा गांजा की अवैध तस्करी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. एफएसटी टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान छापामारी की गई. चेकिंग के क्रम में कबरीबाद में वाइट रंग की स्विफ्ट कार को रोका गया. कार में सवार मुरतजा अंसारी के पास से 1.7 किलो ग्राम गांजा और मो दानिस के पास से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया. दोनों से गांजा के कागजात की मांग की गई. लेकिन वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए. पूछताछ के क्रम में बताया कि गांजा गुप्तेश्वर साव उर्फ गुप्ता साव बाल्टी फैक्ट्री, बरवाडीह के द्वारा बेचने के लिए दिया गया है. इनके निशानदेही पर गुप्तेश्वर साव उर्फ गुप्ता साव के घर में छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में इनके घर के बेड रूम में पलंग के नीचे छुपाकर रखे 18 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया. वह भी कोई कागजात नहीं दे सका. बरामद गांजा, दो मोबाईल एवं स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया है.

जब्त सामान

20 किलो 200 ग्राम गांजा
दो मोबाईल फोन
उजला रंग का एक स्विफ्ट कार

इसे भी पढ़ें: 400 पार का लक्ष्य करना है पूरा, B और C श्रेणी बूथ पर कार्यकर्ता करें फोकस-समीर उरांव