झारखंड में एसपी रैंक के 28 पद खाली, 7 आईपीएस समेत कई पोस्टिंग के इंतजार में

रांची : झारखंड में पोस्टिंग का सात आईपीएस अधिकारी इंतजार कर रहे हैं। वहीं एसपी रैंक के 28 पद खाली है। बीते दिन 24 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को एसपी रैंक में प्रोन्नति मिली। जिसके बाद झारखंड में एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या बढ़कर 100 हो गई। जिनमें 17 ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। आठ एएसपी के पद पर हैं और नौ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसके अलावा 40 एसपी रैंक के अधिकारी विभिन्न जिलों में एसपी, वाहिनी समादेष्ठा, सीआईडी और एसीबी में पदस्थापित हैं। जबकि एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या बढ़ गई है।

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले राज्य सरकार ने दुमका, बोकारो, साहिबगंज, पलामू, देवघर, सरायकेला और गिरिडीह एसपी का तबादला किया गया था। इनके तबादला का दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इन सात आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग कहीं नहीं हुई है। जो आईपीएस पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं, उसमें चंदन झा, अमित रेणु, आनंद प्रकाश, चंदन सिन्हा, अंबर लकड़ा, सुभाष चंद्र जाट और अनुरंजन किस्पोट्टा शामिल हैं।