गिरीडीह में 13 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़े गए

गिरीडीह : साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए राज्य की पुलिस ने कमर कस ली है. राज्य की पुलिस प्रायः छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है. इसी क्रम में गिरिडीह में जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों क्रमशः अहिल्यापुर थाना, नारायणपुर थाना  जामताड़ा जिला  गांडेय थाना, मार्गोमुंडा थाना देवघर जिला, इन सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 13 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. इन सभी के पास से कई चीजें बरामद की गई हैं. सभी साइबर अपराधियों की गिरफ़्तारी जिले के अलग अलग थन क्षेत्रों से हुई है.

 

आज पपरवाटांड कार्यालय में गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्त्ता की. प्रेस वार्त्ता में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने के अलावा अलग-अलग तरीके से लोगों से ठगी करते थे. इन सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 28 मोबाइल फोन, 43 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, एक ब्रेजा कार, 1 पासबुक, 2 पैन कार्ड, 2 बाइक साथ ही 1 लाख 35 हजार रुपए नगद बरामद किया है.