Jamshedpur : जमशेदपुर में जहरीले सांप के डसने से एक बच्ची की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त 11 वर्षीय लक्ष्मी सिरका के तौर पर की गई है। तीन दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद बुधवार को बच्ची ने दम तोड़ दिया। घटना परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी पारा टोला से सामने आई है।
यह दुखद घटना 3 अगस्त की रात की है, जब लक्ष्मी अपने घर में सो रही थी। उसी दौरान एक जहरीले करैत सांप ने उसे डस लिया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने सांप को मार डाला और बच्ची को इलाज के लिए तत्काल MGM अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में तीन दिनों तक चले इलाज के बावजूद बच्ची की हालत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी जहरीले सांप का जहर लक्ष्मी की जान ले गया।
घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बच्ची की मौत से हलुदबनी पारा टोला और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
Also Read : आज नेमरा में सुबह का सूरज भी उदास था : CM हेमंत सोरेन
Also Read : टाटा मोटर्स यूनियन ने जननायक शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
Also Read : SC का चुनाव आयोग को सख्त निर्देश : 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने की दें पूरी जानकारी