चतरा : नवजात को बेचे जाने के मामले में 11 आरोपित गिरफ्तार, 1.64 लाख बरामद

चतरा। जिले के सदर अस्पताल में जन्म लेने के बाद नवजात को बेचे जाने के मामले में चतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार मोबाइल और 1.64 लाख रुपये नगदी बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपितों में चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली डिम्पल देवी, आशा देवी, मालती देवी, रामानंद कुमार, बोकारो जिले के आनन्द प्रकाश जायसवाल उर्फ मोनू, सरोज कुमार, चंदन कुमार, रजनीकांत साव, हजारीबाग जिले के उपेद्र कुमार, रीना देवी, रामगढ़ जिले के सारू देवी शामिल हैं।

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नवजात को सकुशल बोकारो जिले के पेटरवार से बरामद किया है। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को चतरा डीसी अबु इमरान को सूचना प्राप्त हुई कि 18 मार्च को प्रसव के कुछ ही घंटे के बाद ही एक महिला ने नवजात बच्चे को बेच दिया। यह सूचना डीसी ने चतरा एसपी को दी। इसके बाद एसपी ने चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने बोकारो से सकुशल बच्चे को बरामद किया। साथ ही घटना में संलिप्त 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।