Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के 9 प्रमंडलों के 10 जिलों में 10 ‘आदर्श परीक्षा केंद्र’ बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर आधुनिक तकनीक से लैस सुविधाएं उपलब्ध हैं, जहां एक साथ 11,392 छात्र परीक्षा दे सकेंगे।
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ये केंद्र इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार डिजाइन किए गए हैं। सभी परीक्षा कक्षों में AI-संचालित CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जो छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सिस्टम तुरंत अलर्ट भेजेगा।
इसके अलावा केंद्रों में बिजली बैकअप, साफ-सफाई, अच्छी वेंटिलेशन व्यवस्था, और सुरक्षित एग्जिट गेट्स की भी सुविधा दी गई है।

आनंद किशोर ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में परीक्षा प्रणाली में कई बड़े सुधार किए गए हैं, जैसे कि कॉपी जांच की प्रक्रिया को डिजिटल करना और रिजल्ट जल्दी जारी करना। अब इन हाईटेक केंद्रों की शुरुआत से नकल-मुक्त परीक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
समिति ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर अपने एडमिट कार्ड की जांच करें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे।
Also Read : विश्व हृदय दिवस 2025 : “एक भी धड़कन न चूकें”, दिल की सेहत पर दें ध्यान