मांडर दुर्घटना में घायल बच्चों से मिली विधायक शिल्पी, बोली सुरक्षा सबसे जरूरी, स्कूल रहे अलर्ट

रांची: मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है. घर-परिवार के साथ ही सभी विद्यालयों और विशेष रूप से उन्हें घर से लाने-ले जाने वाले वाहन चालकों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिये. शनिवार को मांडर थाना क्षेत्र के चुंद में एक स्कूल बस की सड़क दुर्घटना में घायल बच्चों व उनके परिजनों से मिलने के लिये मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की कॉन्स्टेंट लीवन्स हॉस्पिटल पहुंची. उन्होंने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगी कि सभी घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले.

बता दें कि स्कूल बस चुंद स्थित संत मारिया स्कूल की है. घटना सुबह उस समय घटी जब बस चालक बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. बस अनियंत्रित होकर गड्ढानुमा खेत में पलट गयी. बस पलटने से उसमें सवार लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बच्चों को नजदीकी कॉन्स्टेंट लीवन्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित हैं. गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिये रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: लोकतंत्र और देश के लोगों को कमजोर करना चाहती है भाजपा: प्रियंका गांधी

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.