Ranchi : कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। प्रिंस खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर हथियारों का प्रदर्शन किया और फहीम खान के परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आता है कि “कोई कानून का हाथ इतना लंबा नहीं हुआ कि वह प्रिंस खान तक पहुंच जाए” और “इस बार नरसंहार होगा।”
वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वीडियो में प्रिंस खान के साथ कई युवक हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिससे लोगों में भय बढ़ गया है। धमकी में सीधे तौर पर फहीम खान के परिवार का नाम लिया गया है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
पुलिस और प्रशासन अलर्ट
वीडियो वायरल होते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और इसकी सत्यता की पुष्टि की जा रही है। प्रिंस खान और उसके सहयोगियों की तलाश तेज कर दी गई है। संबंधित इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मालूम हो कि प्रिंस खान का आपराधिक इतिहास पुराना है। उस पर रंगदारी, हत्या की साजिश और हथियारों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। पहले भी वह सोशल मीडिया के जरिए धमकियां देता रहा है, हालांकि पुलिस कार्रवाई से बचता रहा है।
लोगों में दहशत, कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद आम लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि कानून का भय कायम रहे और आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और प्रिंस खान की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
Also Read : शराब पीने के बाद झगड़े से परेशान बेटे और बेटी ने की थी पिता की ह’त्या, तीन गिरफ्तार


