Patna : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सोमवार को शपथ नहीं ले पाए सात विधायकों को आज शपथ दिलाई जाएगी। इसके तुरंत बाद स्पीकर पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। भाजपा के प्रेम कुमार ने इस पद के लिए नामांकन किया है और उनके अलावा किसी ने भी दावेदारी नहीं की, इसलिए उनका स्पीकर चुना जाना तय माना जा रहा है। केवल औपचारिक घोषणा बाकी है। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी जाएगी।
पहले दिन भाजपा और जदयू के कुल सात विधायक शपथ से वंचित रह गए थे। भाजपा के जीवेश मिश्रा और विनय बिहारी खराब स्वास्थ्य के कारण सदन में मौजूद नहीं थे। वहीं जदयू के मोकामा विधायक अनंत सिंह जेल में बंद होने की वजह से सदन में नहीं पहुंच सके। विधानसभा सचिवालय के अनुसार, अनंत सिंह को बाद में शपथ दिलवाई जाएगी। तीन अन्य विधायक और मंत्री मदन सहनी भी पहले दिन सदन में अनुपस्थित थे, जिन्हें आज शपथ दिलाई जाएगी।
पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान जदयू विधायक विभा देवी शपथ पढ़ने में असमर्थ रहीं। वहीं सबसे युवा विधायक और लोक गायिका मैथिली ठाकुर अपनी विशेष शैली में मिथिला पाग और मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर मैथिली भाषा में शपथ लेने के कारण चर्चा में रहीं। शपथ के दौरान मंत्री रामकृपाल यादव और तेजस्वी यादव के एक-दूसरे से गले मिलने का दृश्य भी सदन में नजर आया।
सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे और सरकार की उपलब्धियों, नीतियों और भविष्य की दिशा के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद अगले दो दिनों तक अभिभाषण पर चर्चा होगी। इसी अवधि में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा, जिस पर विस्तृत बहस होने की संभावना है।
Also Read : IPL 2026 मिनी ऑक्शन : 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, कई विदेशी सितारे शामिल