Ranchi : रांची नगर निगम ने शहर में गंदगी और अव्यवस्था फैलाने वाली बिना लाइसेंस की मांस-मछली की दुकानों पर सख्त कदम उठाया है। जांच में स्वच्छता मानकों का पालन न करने और वैध लाइसेंस न होने पर 17 दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दुकानों को सील कर दिया गया।
कई दुकानों में सफाई व्यवस्था नहीं मिली और न ही कचरा निपटान की कोई सुविधा थी, जिसके कारण आसपास संक्रमण फैलने का खतरा था। निगम ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी दुकान खुले में कचरा या अपशिष्ट फेंकती पाई गई, तो तुरंत चालान काटकर दुकान सील कर दी जाएगी।
नगर निगम ने सभी दुकानदारों को एक सप्ताह का समय दिया है। इस अवधि में उन्हें अपना लाइसेंस सत्यापन पूरा करना होगा और स्वच्छता मानकों को सुधारना होगा। तय समय में मानक पूरे नहीं होने पर लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा।
Also Read : कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी, विमान मुंबई डायवर्ट
Also Read : दानापुर मंडल में छह स्टेशनों पर एसटीबीए की भर्ती, 8 दिसंबर तक करें आवेदन
Also Read : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़त
Also Read : BREAKING : झारखंड में पहली बार ED की फेमा के तहत रेड, CA नरेश केजरीवाल समेत 15 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई


