Patna : बिहार के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने RJD द्वारा राबड़ी देवी का सरकारी आवास खाली नहीं करने की चेतावनी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “सरकारी आवास जनता की संपत्ति है, किसी एक परिवार की निजी बपौती नहीं।” सम्राट चौधरी ने कहा कि उनका लालू प्रसाद यादव के परिवार से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है, लेकिन कानून और कोर्ट का आदेश सबसे ऊपर हैं। उन्होंने याद दिलाया कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला नहीं दिया जा सकता। राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष (विधान परिषद) की हैसियत से जो आवास तय है, वह दे दिया गया है।
“28 साल में 6 बार बदला आवास, बदलने में क्या समस्या?” – सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम ने कहा कि आवास बदलना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले 28 सालों में उन्हें खुद छह बार सरकारी आवास बदलना पड़ा है। RJD अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल द्वारा दिए गए बयान – “जो करना है करें, डेरा खाली नहीं करेंगे” – पर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अराजकता की भाषा है। उन्होंने आरोप लगाया कि RJD नेताओं में गुंडागर्दी की मानसिकता है और वे सरकारी नियमों को चुनौती नहीं दे सकते।
विपक्ष के नेता को बड़ा आवास पहले ही दिया गया – सरकार
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार कानून व्यवस्था से चलने वाला राज्य है। उन्होंने बताया कि विपक्ष के नेता को पहले से ही बड़ा और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया गया है।
20 साल बाद खाली करना पड़ेगा 10 सर्कुलर रोड का बंगला
भवन निर्माण विभाग ने हाल ही में 39 हार्डिंग रोड स्थित आवास को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए निर्धारित किया है। इसके बाद लालू-राबड़ी परिवार को 10 सर्कुलर रोड वाला सरकारी आवास खाली करने का निर्देश मिला है, जहां वे लगभग 20 वर्षों से रह रहे हैं।
RJD का आरोप : सरकार BJP के दबाव में काम कर रही
RJD ने आरोप लगाया है कि नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार BJP के दबाव में यह कार्रवाई कर रहे हैं। RJD अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने संकेत दिया है कि वे कोर्ट का रुख करेंगे और साफ कहा, “सरकार जो करना चाहती है करे, हम डेरा खाली नहीं करेंगे।”
Also Read : पटना में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान धारा 163 लागू, प्रदर्शन और जुलूस पर रोक


