Vaishali : लालगंज के रामपुर चौक पर बुधवार सुबह स्कूल जा रही दो छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक ने दोनों छात्राओं को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। गांव वालों ने तुरंत छात्राओं को ट्रक के नीचे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल छात्राओं की पहचान आशा कुमारी और लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आशा कुमारी को मुजफ्फरपुर और लक्ष्मी कुमारी को पटना रेफर किया गया है।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी की। पुलिस लोगों को समझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रही है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें छात्राओं को साइकिल से स्कूल जाते हुए ट्रक के टकराने तक देखा जा सकता है।

गांववालों के मुताबिक, मोड़ और खतरनाक जगह होने के बावजूद ट्रक की रफ्तार अधिक थी। ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।
पूर्व प्रमुख शशि भूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि अचानक तेज रफ्तार से बालू लदा डंपर आया और छात्राओं को टक्कर मारते हुए दूर तक घसीटता ले गया। उन्होंने कहा कि यह हादसा अगर समय पर नहीं रोका गया होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
Also Read : तीन दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

