Muzaffarpur : बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और राजद नेता मोहम्मद इसराइल मंसूरी को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इस संबंध में मुज़फ्फरपुर के सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पूर्व मंत्री ने बताया कि 14 नवंबर को मतगणना के दिन घर लौटते समय उनकी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश हुई थी, लेकिन उन्होंने मामला शांत रखते हुए वहां से निकल गए। इसके बाद 19 नवंबर को फेसबुक पर उनके वीडियो पोस्ट पर अभद्र टिप्पणियों के साथ जान से मारने की धमकी दी गई।
मंसूरी ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की थी, जिसका वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया। इसी पोस्ट पर कुछ लोगों ने उन्हें “एनकाउंटर करा देने” की धमकी दी। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। पूर्व मंत्री ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही हैं।
पुलिस ने की जांच शुरू
पूर्व मंत्री के शिकायत करने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अस्मित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर केस का अनुसंधान अधिकारी एसआई ब्रजेश कुमार को बनाया गया है। पुलिस फेसबुक कमेंट्स के लिंक के आधार पर कमेंट करने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Also Read : BREAKING : दुमका में एक ही परिवार के 4 सदस्य की ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस

